सीहोर : बाबा साहेब की जयंती के पहले किया जाए डॉ अम्बेडकर पार्क का जीणोद्धार
बाबा साहेब की जयंती के पहले किया
जाए डॉ अम्बेडकर पार्क का जीणोद्धार
सीहोर। डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा का प्लेट फार्म अनेकों स्थान से क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिस से प्रतिमा को कभी भी नुकसान हो सकता है। पुताई एवं रंग रोगन के अभाव में पार्क की सुंदरता नष्ट हो गई है। पार्क में लगाई गई टाईस भी टूटी पड़ी हुई है। पार्क में चोकीदार के अभाव में कुर्सियां टोटी पड़ी हुई है। पानी के अभाव में पेड़ पौधे सूख रहे है। बांउड्रीबाल की लोहे की जालियां चोरी की जा रही है जिस को लेकर समय समय पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया जाता है।
सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा वार्ड के नागरिकों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकरी संदीप श्रीवास्तव से भेंटकर मांग पत्र देते हुए विभिन्न पार्क की समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होने बताया की बाबा साहेब की जयंती पर वार्ड क्रमांक 11 में डॉ अम्बेडकर जयंती पर पार्क के अंदर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री,विधायक प्रशासनकि अधिकारी खेतहर मजदूर एवं जनप्रतिनिधि डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजली के लिए पहुंचते है लेकिन पार्क में कुछ भी व्यवस्था नहीं है। संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर पार्क जो पूर्णत: विरान और जर्जर अवस्था में है। इधर पार्क कें अंदर के नल कने क् शन भी बंद है जिसे लेकर आसपास के नागरिकों में भारी रोष है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा,सब इंजीनियर ममता तिलवानी, बैभव लोवनिया को १४ अप्रेल बाबा साहेब की जयंती के पहले डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा एवं पार्क की बाउड्रीवाल की पूताई डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर माल्यर्पण के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई जाने तथा समस्त समस्याओं एवं पार्क के अंदर जीणोद्धार के निर्देश दिए गए है।