कलेक्टर-एसपी ने किया अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर-एसपी ने किया अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के पीठासीन अधिकारियों को दिए निर्देश
सीहोर, 24 जून 2022
त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रथम चरण के चुनाव सीहोर जनपद में 25 जून 2022 को होंगे। निर्वाचन से संबंधित सभी चुनावी गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी ने श्यामपुर की अनेक ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के मतदान दलों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत चांदबड़, धनखेड़ी, देवली, धोबीखेड़ी सहित अनेक ग्राम पंचायतो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल के अन्य कर्मचारियों को मतदान एवं मतगणना सहित सभी चुनावी गतिविधियों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के आगमन, निर्गम, पेयजल, मतदान केन्द्र में पर्याप्त रोशनी आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। एसपी श्री मयंक अवस्थी ने संबंधित पुलिस कर्मियों से संवेदनशील मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सतत निगरानी करने और मतदान एवं मतगणना के समय पुलिस कर्मियों को पूरी सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अमन मिश्रा उपस्थित थे।