गायो के स्वास्थ परिक्षण के लिये शिविर का हुआ आयोजन।
आष्टा – हकीमाबाद स्थित आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन केन्द्र में समिति द्वारा गायो के स्वास्थ्य परिक्षण के लिये शिविर का आयोजन किया गया। इफ्को लिमिटेड के सोजन्य से सम्पन्न हुए शिविर में गौवंश के स्वास्थ परिक्षण के साथ ही गायो के नसलीय सुधार और उनके पालन पोषण हेतु विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। शिविर में इफको के क्षेत्रिय अधिकारी कुमार मनेन्द्र यादव ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। गौंवश के परिक्षण उपरांत गायो को टीकाकरण एवं उनका उपचार किया गया। गौसेवा में डॉ0 सुभकरण प्रजापत एवं पीसी मालवीय का विशेष योगदान रहा। समारोहपूर्वक हुए इस कार्यक्रम में मंगलाचरण, शरद जैन ने किया। इस अवसर पर गौशाला समिति के संरक्षक संतोष जादूगर, अध्यक्ष धीरज लडडू, महामंत्री प्रशाल जैन प्रगति, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र श्रीमोड़, विकास जैन चिक्कू, वरिष्ठ सलाहकार अवि जैन अलीपुर, सचिव अक्षय जैन, मंत्री राहुल जैन सहित अनैक गौभक्त मौजूद थे।