लगभग 60 करोड की लागत से बनने वाले खाचरोद- सिददीकगंज के मार्ग का भूमिपूजन
सीहोर 08 जनवरी 2021
08 जनवरी शुक्रवार को आष्टा के खाचरोद में विधायक श्री रघुनाथ मालवीय द्वारा लगभग 60 करोड की लागत से बनने वाले खाचरोद- सिददीकगंज के मार्ग का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर कलेक्टर श्री रवि मालवीय, श्री धारासिंह पटेल, श्री भगवानसिंह मेवाडा, श्री मानसिंह ठाकुर, श्री अतुल शर्मा, श्री रकेश सुराना, श्री राजेन्द्र केशव, श्री प्रताप जाट, श्री रूपेश चदेल, श्री ब्रज सोनी, श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार,श्री कृपाल सिंह ठाकुल, श्री धरमसिंह आर्य, श्री सुनील परमार, श्री कुमेर सिंह ठाकुर, श्रीमती उर्मिला मरेठा, श्री देवजी पटेल, एवं श्री रामू जाट आज जनप्रतिनितधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधिक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे थे