आष्टा चालाकी पूर्वक एटीएम बदलकर हजारों रुपए निकालें
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर रात लगभग 11:00 बजे एक युवक परवेज मंसूरी निवासी अल्लीपुर अपना पैसा निकालने के लिए शासकीय अस्पताल के पास बने एटीएम पर पहुंचा।
इस दौरान उसके पीछे एक और व्यक्ति एटीएम में गया परवेज अली का ध्यान भटका कर उक्त अज्ञात व्यक्ति ने परवेज से एटीएम की अदला बदली कर ली जिसके बाद आष्टा- भोपाल रोड पर बने एचपी पेट्रोल पंप पर गया जहां से उसने भाई की बीमारी का बहाना बनाकर पैसो का , आहरण किया , परवेज मंसूरी अपने 10000 निकालकर तब तक घर लौट चुका था जब वह घर पहुंचा तो उसे पता चला कि अचानक उसके खाते से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं आनन-फानन में युवक थाने पहुंचा और इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई ए एसआई दांगी जानकारी लेते हुए पेट्रोल पंप कि उक्त अज्ञात व्यक्ति ने हजारों रुपए का आहरण किया है छोटी सी लापरवाही ने उक्त व्यक्ति को हजारों का नुकसान पहुंचा है सावधानी रखें सुरक्षित रहें पुलिस जांच में जुटी पुलिस के पास कुछ सीसीटीवी फुटेज भी आए हैं साथ ही गाड़ी नंबर भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच में जुटी है।