आष्टा सिद्धार्थ हॉस्पिटल को मिला आईएसओ (ISO) गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर मिला सर्टिफिकेट।
विगत 15 वर्षों से आष्टा नगर में सिद्धार्थ हॉस्पिटल फ्रैक्चर और मैटरनिटी सेंटर आष्टा के रूप में नगर को न्यूनतम दामों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है सिद्धार्थ हॉस्पिटल में पूर्णकालिक दो चिकित्सक है जो विगत 15 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं डॉ मुकेश इंदौरिया एमबीबीएस, एमएस, फ्रैक्चर एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर सीमा इंदौरिया एमबीबीएस,डीजीओ , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा गुणवत्तापूर्ण और न्यूनतम मूल्यों पर स्वास्थ्य सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी वजह से आज ग्लोबल सर्टिफिकेशन सर्विस द्वारा सिद्धार्थ हॉस्पिटल आष्टा को आई एस ओ ( ISO – 9001 : 2015 ) से सम्मानित किया गया।
सिद्धार्थ हॉस्पिटल के संचालक एवं चेयरमैन डॉक्टर मुकेश इंदौरिया ने बताया की फ्रैक्चर एवं मेटरनिटी सेंटर के रूप में विगत 15 वर्षों से हम सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं इन सुविधाओं को लेकर हमारा एक ही ध्येय होता है कि हम मरीजों को न्यूनतम मूल्यों में अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा सके सिद्धार्थ हॉस्पिटल आष्टा द्वारा हमेशा मरीजों के हित में सेवाएं दी गई है और चिकित्सा के पेशे से जुड़े मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों को सर्वोपरि रखा है ।अस्पताल में आए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सस्ता इलाज मिल सके ऐसा प्रयास किया गया है और आगे भी करते रहेंगे आज हमें खुशी है जिले में सम्भवतः तीसरा आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है जो हमें मिला है और इसके मिलने के बाद भी चिकित्सकीय मूल्यों और सिद्धांतों पर हम निरंतर इसी प्रकार
सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।