जांगड़ा समाज ने निकाला भव्य जुलूस किया स्वागत
: आष्टा – आध्यात्म और धर्म को अपनी निष्काम भक्ति और सुधारवादी जागरण से नई दिशा देने वाले सन्त श्री रविदास जी महाराज जी के अनुयायियों ने निष्ठापूर्वक शोभायात्रा निकाल कर पूज्य रविदास जी महाराज का संदेश प्रसार किया। नगर के मुख्य मार्गो से बेंड बाजे, ध्वजा के रूप में नगर के मुख्य मार्गो से भव्य जुलुस निकाला गया। समाज के वरिष्ठजन् एवं युवा उत्साह एवं श्रद्वा के साथ जुलूस में सम्मिलत हुए। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं राजनैतिक दलो ने इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। अदालत चौराहा पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार मित्र मंडल ने इस भव्य चल समारोह का पूज्य संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं समाज के वरिष्ठजन् एवं पदाधिकारियो को शाल एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, जिला कांग्रेस के महासचिव प्रदीप प्रगति, एडवोकेट राखी सुरेन्द्र परमार, वीरेन्द्र परमार एडवोकेट, सौभाल परमार, पुनीत संचेती, प्रदीप राठौर, नितिन सुराणा, गणेश शर्मा, रवि विश्वकर्मा, शरद सोलंकी ने संत रविदास जी की पूजा अर्चना के साथ ही शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ का अभिनन्दन किया। चल समारोह में मध्य्प्रदेश जांगड़ा महासभा के तहसील अध्यक्ष ड दिलीप आंवले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिलोरिया, सीताराम भारती सीहोर, अजाक्स नेता बंशीलाल धनवाल सहित समाज प्रमुखों का कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा साफा और पुष्प मालाओं से स्वागत किया वही पुष्प वृष्टि भी की गई। ज्ञातव्य है कि संत जयंती दिवस से ही जांगड़ा समाज द्वारा नगर में चल रहे लगातार धार्मिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी