डॉ. धरमसिंह सरपंच रॉयल कॉलोनी द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह में एक लाख इक्कीस हजार रूपये की राशि प्रदत्त।
दिनांक 26 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत कार्यालय में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के कार्यकर्ता की टीम पहुचने पर श्री रवि मालवीय जिला अध्यक्ष भाजपा सीहोर एवं श्री धारासिंह पटेल प्रधान की उपस्थिति में डॉ. धरमसिंह सरपंच रॉयल कॉलोनी बायपास शुजालपुर चौराहा आष्टा एवं उनके सुपुत्र एडवोकेट उत्कर्षसिंह द्वारा एक लाख इक्कीस हजार रूपये की धनराशि दान में दी।
इस अवसर पर श्री जगदीश जी पटेल एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में डॉ. धरमसिंह सरपंच द्वारा बताया गया कि भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर नही राष्ट्र मंदिर है। श्री राम जी भारत की पहचान है। यह सोभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जनसहयोग से प्रारम्भ हो रहा है और उसमे गिलहरी की तरह मुझे भी अपना योगदान देने का सोभाग्य मिला।
निधि समर्पण अभियान के समय श्री रवि मालवीय अध्यक्ष भाजपा जिला सीहोर, श्री जगदीश जी पटेल भाजपा नेता, श्री धारासिंह पटेल प्रधान जनपद आष्टा, श्री जितेंद्र गौड, श्री ओम जी पटेल, श्री रायसिंह मेवाडा पूर्व संचालक मंडी, श्री धनरूपमल जैन पूर्व उपाध्यक्ष, श्री प्रेमिंसह मेवाडा मण्डल अध्यक्ष, श्री प्रतापजी जाट मण्डल अध्यक्ष, श्री गोपालदास राठी, श्री नितिन भटट, श्री बंटू सोनी, श्री उमेश शर्मा, श्री विकास चौरसिया, श्री रमेशचंद्र भूतिया, श्री जितेंद्र ठाकुर, श्री धर्मेद्रसिंह ठाकुर, श्री भगवतसिंह मेवाडा, श्री सजनसिंह मेवाडा, श्री विक्रमिंसह मेवाडा, श्री सतीष पाटीदार खजूरिया, श्री अवनीष पिपलोदिया, श्री शरद माहेश्वरी, श्री रमेशचंद्र टोपा, श्री महेंद्रसिंह ठाकुर, श्री अवधैश पण्डया सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।