आदेश जी शर्मा होटल व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
आष्टा मुख्य अतिथि श्री गणेश जी खत्री श्री कैलाश जी नाकोड़ा होटल व्यापारी एसोसिएशन की मीटिंग न्यू शीतल स्वीट्स कन्नौद रोड पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री गणेश जी खत्री एवं श्री कैलाश जी नाकोड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति आदेश जी शर्मा को अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जी जैन को नियुक्त किया गया एसोसिएशन से जुड़ी हुई सभी लोगों ने अपनी बात रखी एवं सभी ने साथ भोजन किया एवं आभार अंत में श्री गोलू जी शीतल ने व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित श्री दिलीप जी वशिष्ट श्री मुकेश जी जैन लक्ष्मी स्वीट्स श्री नरेश जी किशोर वशिष्ठ लोकेन जी वशिष्ट महेंद्र सिंह जी ठाकुर रविंद्र ठाकुर प्रेमचंद जी मनीष नमकीन बलराम मेवाड़ा अजय राठौर दिनेश शर्मा नरेश खत्री संजय कुमार ज्ञान सिंह प्रकाश कुशवाह कैलाश गुर्जर जुगल राठौर सोनू प्रजापति आकाश जैसवाल धर्मेंद्र पाटीदार दीपक मेवाडा सौरभ जैन शीतल पहला तिवारी प्रदीप जी यादव मनोज रेस्टोरेंट मनके पर पवन जी जैन विक्रम सिंह जी ठाकुरआदि जन मौजूद थे
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.