सीहोर : 3 से 7 जून तक होगी नवोदय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण
3 से 7 जून तक होगी नवोदय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण
सीहोर 01 जून,2019
जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित बच्चों के पालकों को जवाहर नवोदय व़िद्यालय में 2 जून प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक संबंधित दस्तावेजों संबंधी प्रपत्र दिया जाएगा। प्रपत्र प्राप्त करने के लिए पालक को अपने पाल्य का प्रवेश पत्र जिसे वह चयन परीक्ष देते समय मिला था अथवा नवोदय विद्यालय समिति की और से आपके मोबाईल संदेश को साथ लेकर आना है। बालक-बालिका को आना आवययक नही है पालक/अभिभावक को आना है। प्रपत्र प्राप्त करने के पश्चात 3 जून से 7 जून के मध्य कार्यदिवसों में प्रात:10 से दोपहर 2 बजे तक संबंधित दस्तावेजों एवं संबंधी प्रपत्र को भरकर लाना है जिससे बालक/बालिका की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। तत्पश्चात बालक/बालिका को छोड़ने विद्यालय द्वारा निर्धारित दिनांक को मय सामान सहित पालक/अभिभावक के साथ आना है।