सीहोर : 24 मई को कलेक्टर द्वारा किया जाएगा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
24 मई को कलेक्टर द्वारा किया जाएगा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
सीहोर 22 मई,2019
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2019 में जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने राज्य एवं जिला स्तर पर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।
24 मई 2019 को प्रात:11:30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य एवं जिला स्तर पर जिले का नाम रोशन कर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं का सम्मान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य एवं पालक भी उपस्थित रहेंगे।