सीहोर : 16 लाख रुपये दान करने पर कलेक्टर ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र
16 लाख रुपये दान करने पर कलेक्टर ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र
सीहोर 19 जून,2019
कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता द्वारा आधुनिक सुसज्जित नई एंबूलेंस खरीदने के लिए C-edge टेक्नोलॉजीस लिमिटिड मुम्बई के रीजनल मैनेजर श्री पवन चौधरी द्वारा 16 लाख रुपये दान करने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन रेडक्रास सोसायटी के सचिव एवं डॉ भारत भूषण आर्य भी उपस्थित थे।