सीहोर : 👌उत्कृष्ट छात्रावासों में छात्र/छात्राओं को शाला समय, पश्चात कराई जाएगी एक घंटा विशेष कोचिंग
उत्कृष्ट छात्रावासों में छात्र/छात्राओं को शाला समय
पश्चात कराई जाएगी एक घंटा विशेष कोचिंग
सीहोर 24 मई,2019
जनजातीय कार्य विभाग सीहोर के जिला संयोजक श्री हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित उत्कृष्ट छात्रावास एवं महाविद्यालयीन छात्रावास सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी एवं नसरुल्लागंज के उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत छात्र/छात्राओं को शिक्षण सत्र 2019-20 में शाला समय पश्चात अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन, कम्प्यूटर विषय की शासकीय/अशासकीय विषय विशेषज्ञों से एक विषय कि एक घंटा कोचिंग कराई जाएगी।
शासन द्वारा निर्धारित दर पर आंवटन प्राप्त होने पर विषय विशेषज्ञ/शिक्षकों को नियमानुसार मानदेय भुगतान किया जाएगी। शाला समय पश्चात छात्रावास में जाकर कोचिंग कार्य करने के इच्छुक विषय विशेषज्ञ/शिक्षक हिंदी में सादे कागज पर योग्यता का उल्लेख करते हुए योग्यता के दस्तावेजों व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। विषय विशेषज्ञ/शिक्षक अपना आवेदन अपने प्राचार्य/संकुल प्राचार्य/विकास खंड शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के साथ स्थानीय उत्कृष्ट/पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में अधीक्षक के पास 15 जून तक जमा करा सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।