सीहोर : सत्य साई कॉलेज में दी गई विधिक व कानून की जानकारी
सत्य साई कॉलेज में दी गई विधिक व कानून की जानकारी
सीहोर 12 अक्टूबर,2019
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता जिला के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जाने वाले विधिक साक्षरता शिविर की श्रृंखला में शनिवार को सत्य साई कॉलेज पचामा में विधिक एवं कानून के सम्बंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री एस.के.नागौत्रा, कॉलेज रजिस्ट्रार जी.एस. तेलोकर व परीक्षक नियंत्रक संजय राठौर सहित कॉलेज की अन्य फेकल्टी लगभग 75 की संख्या में एवं जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व फेकल्टी को घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा व समस्त पारिवारिक विवाद, सशक्त रहने, अपराध से बचने के उपाय व विशाखा कमेटी के सम्बंध में समस्त जानकारी प्रदान की गई व श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा ने पाक्सो एक्ट, नालसा एंव सालसा की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। शिविर में उपस्थित अधिकारीगण से फेकल्टी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अधिकारीगण के द्वारा उदाहरण देकर समझाया।