सीहोर : शासकीय कार्यों में गंभीर अनियमित्तओं के कारण कलेक्टर ने अधीक्षक की दो वेतनवृद्धि रोकी
शासकीय कार्यों में गंभीर अनियमित्तओं के कारण
कलेक्टर ने अधीक्षक की दो वेतनवृद्धि रोकी
सीहोर 18 दिसंबर,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इछावर के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर गंभीर अनियमित्तओं को देखते हुए अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास शाहगंज के अधीक्षक श्री जितेन्द्र दोहरे की दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है। पूर्व में श्री दोहरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया।
श्री जितेन्द्र दोहरे को आगमी आदेश तक आदिवासी बालक आश्रम झोलियापुर में शिक्षिकीय कार्य करने हेतु आदेशित करते हुए श्रीमती सीमा गढवाल प्रा.वि.सहायक शिक्षक आदिवासी झोलियापुर को अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास शाहगंज में अधिक्षिकार्य करने एवं श्रीमती सविता गौर अधिक्षिका अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास शाहगंज को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने के आदेश किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हैं।