सीहोर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी प्वाईंट का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन को लेकर व्यय प्रेक्षक ने किया
एसएसटी प्वाईंट का निरीक्षण
सीहोर 29 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर 19-विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती स्वाति शाही ने सीहोर जिले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती शाही ने नसरुल्लागंज में अनुविभागीय अधिकारी सहित व्यय लेखा दल के अधिकारियों से चर्चा की। तत्पश्चात श्रीमती शाही द्वारा स्थैतिक निगरानी दल रेहटी के देलावाड़ी,गरकड़ियानाला, बकतरा एवं बुदनी पुल का भी निरीक्षण किया गया।