सीहोर : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना रामेश्वरम् यात्रा के लिए ट्रेन 4 नवंबर को
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना रामेश्वरम् यात्रा के लिए ट्रेन 4 नवंबर को
सीहोर 18 अक्टूबर,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत 4 अक्टूबर को जिले से छह दिवसीय रामेश्वरम् यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की जानकारी 28 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत मप्र के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, जो आयकर दाता न हो को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न निदिष्ट तीर्थ स्थानों में एक या दो स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु निर्धारित की गई है। सीहोर जिले से रामेश्वरम के लिए 175 यात्रियों का चयन किया गया है। जिन व्यक्तियों का चयन यात्रा हेतु नहीं हुआ है, उनके आवेदन पत्र यथावत रहेंगे और भविष्य में होने वाली इन्ही स्थानों की यात्रा के लिए उन व्यक्तियों को पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर स्टेशन से लेकर यात्रियों को वापस उसी स्टेशन पर पहुंचाने की जिम्मेदारी IRCTC की रहेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता एवं चाय आदि IRCTC उपलब्ध कराएगा। यात्रियों को रुकने की व्यवस्था उन्हें तीर्थ स्थल तक बसों द्वारा ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भी IRCTC करेगा।