सीहोर : बालिका को प्रदान किया गया डिजिटल श्रवण यंत्र
बालिका को प्रदान किया गया डिजिटल श्रवण यंत्र
सीहोर 18 जून,2019
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा कई बालक एवं बालिकाओं का जीवन संवारा गया है। ऐसे बच्चे जो सुन नहीं सकते थे उन्हें डिजिटल श्रवण यंत्र तथा बोल नहीं पा रहे बच्चों को स्पीच थैरेपी देकर उनमें सुधार लाया गया वहीं कटे-फंटे होंठों की सर्जरी कर कई मासूमों के चेहरे पर आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत मुस्कान आई है। ऐसे ही एक प्रकरण में जिला चिकित्सालय में स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डीईआईसी के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के हाथों सिविल सर्जन डॉ. भरत आर्य की उपस्थिति में डिजिटल श्रवण यंत्र एक बालिका को प्रदान किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. भारत आर्य ने बताया कि नसरूल्लागंज अंतर्गत बाईबोड़ी निवासी श्री राजेन्द्र मीणा की तीन वर्षीय बालिका रक्षा मीणा को अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी के हाथों डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। रक्षा जन्म से बोल-सुन नहीं पा रही थी। कलेक्टर महोदय श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी के दिशा निर्देशन में डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में अब तक 43 बच्चों की काक्लिर इम्पलांट सर्जरी की गई है। अब तक हेयरिंग ऐड के 50 बच्चों को डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किए गए हैं। चालू वर्ष में 10 जरूरत मंद बच्चों को डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।