सीहोर : निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12 एकत्रित करने हेतु लगेंगे विधानसभावार केम्प
निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12 एकत्रित करने हेतु लगेंगे विधानसभावार केम्प
एकत्रित करने हेतु लगेंगे विधानसभावार केम्प
सीहोर 23 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के मतदान सुनिश्चत कराने के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वाना विधानसभावार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इन केंपों में सभी वाहन स्वामियों एवं उनके ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12 एकत्रित किये जाएंगे जिससे कोई भी ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर अपने मत अधिकार से वंचित न रहें। आष्टा में 24 अप्रैल को, बुधनी में 25 अप्रैल को, नसरुल्लागंज में 26 अप्रैल को, इछावर में 27 अप्रैल को एवं सीहोर में 28 अप्रैल को आयोजित किये जाएंगे। सभी कैंपों का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय में होगा।