सीहोर : निपाह वाइरस को लेकर अलर्ट जारी
निपाह वाइरस को लेकर अलर्ट जारी
सीहोर 11 जून,2019
निपाह वाइरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। निपाह वाइरस एक संक्रामक एवं उभरती हुई जूनोटिक बीमारी है। पिछले वर्ष केरल से भी निपाह के कुछ प्रकरण तथा मृत्यु दर्ज की गई थी। बीमारी का संक्रमण चमगादड़ द्वारा कुतरे हुए फल को सुअर द्वारा ग्रहण करने पर सुअरों को हो जाती है एवं मनुष्यों में यह बीमारी दूषित कच्ची ताड़ी पीने से एवं संक्रामित चमगादड़ और सुअर के संपर्क में आने से होती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निपाह वाइरस बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार,सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी, सुस्ती, बेहोशी और उल्टी दस्त शामिल है। वर्तमान में संबंधित बीमारी की जांच की सुविधा नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी पुणे में है। जांच के लिए थ्रोट स्वाब, पेशाब, रक्त एवं सीएसएफ के नमूने लिए जाते हैं। निपाह वायरस बीमारी से बचाव हेतु चमगादड़ के द्वारा खाऐ हुए अपशिष्ट फलों का सेवन न करें। ताड़ी का सेवन ना करें। केवल अच्छी तरह धोकर फलों का सेवन करें। लम्बे समय से उपेक्षित कुओं में प्रवेश ना करें। चमगादड़ों एवं सुअरों के संपर्क से बचें। संभावित निपाह वाइरस बीमारी के रोगी से दूर रहे। संदिग्ध लक्षणों वाले मरीज मिले तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में संपर्क करें। सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला एवं राज्य सर्विलेंस इकाई को तत्काल देवें।