सीहोर : नव दंपत्ति को भेंट की जा रही नई पहल
नव दंपत्ति को भेंट की जा रही नई पहल िकट
वर्ष 2017-2018 में 2200 कीट वितरित की जा चुकी
सीहोर 19 जून,2019
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में नवदंपत्ति को नई पहल किट का वितरण किया जा रहा है। वर्ष 2017-2018 में 2200 नई पहल किट शहरी एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित की जा चुकी है। वहीं इस वर्ष 3600 नव दंपत्तियों को किट का वितरण किया जाएगा। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आनंद शर्मा के अनुसार भारत सरकार द्वारा जिले को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत नव विवाहित जोडे़ को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नई पहल किट का भेंट की जाती है। किट में सेनेटरी नेपकीन, कंघा, आईना, बिंदिया, रूमाल,नेपकीन, प्रेगनेंसी टेस्ट किट, कण्डोम,नेल कटर इत्यादि सामग्री शामिल है। इसके साथ ही विभाग की और से एक बधाई संदेश भी दिया दिया जाता है। आशा कार्यकर्ता द्वारा नव दंपत्ति को परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की जाती है। जिसमें गर्भावस्था में चार पंजीयन, बच्चे का टीकाकरण,प्रसूता को लगाए जाने वाले टीके, दो बच्चों के बीच अंतर के साधन, परिवार कल्याण के अन्य स्थायी साधन,अंतरा एवं छाया कार्यक्रम, मुख्यमंत्री प्रसूती श्रमिक सहायता योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, 108 जननी एक्सप्रेस इत्यादि की जानकारी दी जाती है। जिससे नव दंपत्ति समय-समय पर विभाग द्वारा संचालित इन योजनाओं का लाभ ले सकें।