सीहोर : ट्राय सायकल मिलने से बढ़ने लगी दिव्यांग मधु की आमदनी की रफ्तार
ट्राय सायकल मिलने से बढ़ने लगी दिव्यांग मधु की आमदनी की रफ्तार
सीहोर 18 जून,2019
जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल मिलने से मधु कुशवाह के चेहरे पर रौनक नजर आने लगी है। जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कर चिकित्सकों की अनुशंसा अनुसार मोती बाबा मंदिर काछी मोहल्ले में रहने वाली 33 वर्षीय दिव्यांग मधु कुशवाह को नि:शुल्क ट्रायसायकल प्रदान की गई है। मधु बताती है कि वह सब्जी बेचने का काम करती हैं साथ ही कभी-कभार सिलाई का काम भी कर लेती हैं। ट्रायसायकल मिलने से मधु सब्जी मंडी जाकर सब्जी ले आती है और हाथ ठेले पर सब्जी बेचती है। ट्रायसायकल की वजह से सब्जी लाने एवं बेचने में मधु को बहु सहूलियत हुई है। मधु ने बताया कि सब्जी बेचने के अलावा वह घर पर सिलाई का काम भी करतीं है और अब ट्रायसायकल मिलने से वह बाजार से सिलाई का काम ले आती हैं और समय पर सिलाई कर वापस दें आती हैं। मधु का कहना है कि उनकी आमदनी बढ़ाने में प्रदेश सरकार की योजना और जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार माना है।