सीहोर : कलेक्टर ने दिए निलंबन अवधि से बहाल करने के आदेश,निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई थी निलंबन की कार्यवाही ।
कलेक्टर ने दिए निलंबन अवधि से बहाल करने के आदेश
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई थी निलंबन की कार्यवाही
सीहोर 06 जून,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने एवं बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए चार अधिकारी/कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा चारों की निलंबन अवधि को कार्य अवधि की जाकर निलंबन बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा सहायक लेखापाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी श्री मनोज विजयवर्गीय, सहायक अध्यापक शासकीय उमावि मरदानपुर तहसील बुदनी श्री मोहन कीर, लिपिक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी श्री प्रमोद कुमार जैन एवं भृत्य पशु चिकित्सालय श्री पूनमचंद यादव, को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए निलंबन अवधि को कार्य अवधि मान्य की जाकर निलंबन से बहाल कर दिया गया है।