सीहोर : कलेक्टर ने किये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
कलेक्टर ने किये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
सीहोर 27 जून,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में पदस्थ पदेन अपर कलेक्टर विकास/अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य समय-समय पर जारी किए गए पूर्व के समस्त आदेशों को निरस्त करते हुए नये रूप से कार्य विभाजन कर दिया गया है।
श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पदेश अपर कलेक्टर(विकास)/मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को
पदेशन अपर संचालक शिक्षा, जिला शिक्षा केन्द्र/सर्व शिक्षा अभियान, जन समस्या निवारण शिविर, लोक कल्याण शिविर, ग्रामीण सचिवालय, परख कार्य का अनुश्रवण, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, हरियाली, जलाभिषेक, सभी विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा, मत्स्य, हाथकरघा, ग्रामोद्योग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें, सहायक संचालक रेशम, अधीक्षक आयुर्वेद, उर्जा, उप संचालक पंचायत, जनवाणी, जनसंपर्क निधि, अत्यवसायी एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
टीप:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी उक्त विभागों में से अपने अधिकारी क्षेत्र की नस्तियों का निराकरण स्वयं करेंगे तथा कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र की नस्तियां अपनी टीप के साथ कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश/अग्रिम/चिकित्सा यात्रा/भविष्य निधि से विकर्षण/वेतन वृद्धि आदि के अंतिम निराकरण के पूर्ण अधिकारी सौंपे गये।
श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को
राजस्व- तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के अन्तर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60 एवं 161 एवं 165 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारिता के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर। म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिकतम सीमा अधिनियम 1960 के अन्तर्गत सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के सभी प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड के अन्तर्गत सहायता प्रकरणों का निराकरण, पंचायत राज अधिनियम अन्तर्गत समस्त कार्य प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र के अन्तर्गत शासकीय भूमि के हस्तांतरण से संबंधित प्रकरण, पशु क्रुरता अधिनियम एवं गोवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 के अनतर्गत प्रकरणों का निराकरण, मुख्यमंत्री घोषणा, जिले के सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर क्षेत्र अन्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी, सैनिक कल्याण, विशेष विवाह अधिनियम के अन्तर्गत विवाह अधिकारी, नजूल प्रकरणों का अपीलीय प्रकरण, वाहन अधिग्रहण अधिकारी, कलेक्टर को प्रदत्त निजी मकानों के किराया निर्धारण, जिला सत्कार अधिकारी, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, उत्कृष्ट एवं उच्च शिक्षा से संबंधित कार्य, विधायक/सांसद मद निर्माण कार्य समीक्षा, श्रम पदाधिकारी एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, मप्र आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरण, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग/ रेडक्रास, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तग्रत आवश्यक वस्तु अधिनियम से संबंधित मामले,
//1//
//2//
ई-उपार्जन, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख/सीलिंग/भू-प्रबंधन/डायवर्सन/पटवारी प्रशिक्षण शाला, अपनी प्रभार की शाखाओं के अनतर्गत 20 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार, मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत 50 हजार रुपये तक के प्रस्ताव भेजने के संबंधी नस्ती के निराकरण के अधिकार, जिला विभागीय जांच/सतर्कता अधिकारी सीहोर, प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के नियुक्त आदि से संबंधित अपीलें, प्र.परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीहोर।
अंतिम निराकरण के आदेश – समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि, सामान्य/विभागीगय भविष्य निधि से अग्रिम एवं आंशिक विकर्षण, स्थापना के अनतर्गत तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आकस्मिक, अर्जित एवं लघुकृत अवकाश स्वीकृति के पूर्ण अधिकार, समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के यात्रा देयक की स्वीकृति एवं प्रति हस्ताक्षर के अंतिम अधिकार, सदर वासिल वासी नबीस/जीएमएफसी/सहायक अधीक्षक सामान्य/सहायक अधीक्षक राजस्व/टंकण शाखा/आवक-जावक शाखा/जनगणना/व्यवहार वाद से संबंधित चरित्र सत्यापन/संरक्षता प्रमाण पत्र/उत्तराधीकारी प्रमाण पत्र/मप्र राज्य बीमारी सहायता योजना अन्तर्गत गरीगी रेखा के प्रमाण पत्र/अल्प बचत शाखा/उप संचालक अभियोजन एवं शासकीय अभिभाषक की नस्तियों का अंतिम निराकरण, सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का निराकरण एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गये।
श्री मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर को
प्रभारी अधिकारी – उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन, स्थापना/लेखा शाखा, लोक सूचना अधिकारी, शस्त्र लायसेंस, खाद्य, अधीक्षक, आरएम शाखा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, शिकायत एवं जांच/आवेदन/पी.जी.सेल/जनसुनवाई/जन शिकायत प्रकोष्ठ/जीआर सेल/आयोग/लोकायुक्त/समाधान ऑनलाईन/टीएल, नजूल अधिकारी, ज्यूडियिल/व्यवहार वाद, सदर वासिल वाकी नवीस, मुख्य प्रतिलिपिकार, लोक सेवा प्रबंधन/ई गवर्नेंस/सीएम हेल्पलाईन, सूचना प्राद्योगिकी, वरिष्ठ लिपिक-01 एवं 02, राजस्व/सामान्य अभिलेखागार, अपनी प्रभार की शाखाओं के अनतर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गये।
श्री रवि वर्मा, परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर को
प्रभारी अधिकारी – वित्त, नजारत, धर्मस्व, आवक-जावक, प्रपत्र/लायब्रेरी एवं जीएमएफसी शाखा, जनगणना, अल्प बचत, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सूखा राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गये।