सीहोर : आउटरीच स्वास्थ्य शिविर में 527 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
आउटरीच स्वास्थ्य शिविर में 527 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
सीहोर 16 दिसंबर,2019
शहरी क्षेत्र के मुरदी मोहल्ला में सोमवार को आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 527 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत जिले सहित समस्त जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लड प्रेशर व शुगर सहित अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच दवा वितरण एवं उपचार चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर किया जा रहा है। आयोजित शिविर में करीब 150 हितग्राहियों ने शुगर एवं 300 से अधिक लोगों ने ब्लडप्रेशर की जांच कराई। जिसमें से 24 व्यक्ति ब्लडप्रेशर से पीडित व 16 मरीज शुगर के पाए गए। मरीजों को शुगर व ब्लडप्रेशर नियंत्रित किए जाने की दवा दी गई। वहीं अन्य लोगों ने सर्दी, खांसी सहित अन्य बीमारियों की जांच भी शिविर में कराई। स्वास्थ्य शिविर में शहरी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमीत राजवानी, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.मरीयम हुसैन, तकनीशियन श्री राजेन्द्र राठौर, श्री ओट, श्री पंकज शर्मा, एलएचव्ही श्रीमती सुशीला सोनी, एएनएम ममता भादे, श्री हरिओम मेवाडा ने अपनी सेवाएं दी।