सतना अपहरण: मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दोषियों पर कढ़ी कार्रवाई का आश्वासन
सतना अपहरण: मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दोषियों पर कढ़ी कार्रवाई का आश्वासन
24 Feb 2019
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चित्रकूट से अगवा हुए जुड़वा भाइयों की हत्या पर गहरा शोक जताते हुए परिजनों को सात्वना दी है. साथ ही परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कढ़ी से कढ़ी कारवाई कर परिवार को न्यास जरुर दिलाऐंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल से विगत दिनों अपहृत हुए दो जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश के सकुशल वापस नहीं मिलने की घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना ने मुझे झकझोर दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में बच्चों के परिजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि निश्चित तौर पर यह घटना बेहद दुखद है मुझे खुद इस बात का अफसोस है कि हम बच्चों को सकुशल वापस नहीं ला पाए. मेरी पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है. हम निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं.