सीहोर : C-edge Technologies Limited द्वारा जिला चिकित्सालय , (रेड क्रास सोसायटी सीहोर) को प्रदान की गई एंबुलेंस
C-edge Technologies Limited द्वारा जिला चिकित्सालय
(रेड क्रास सोसायटी सीहोर) को प्रदान की गई एंबुलेंस
सीहोर 05 जुलाई,2019
शुक्रवार को C-edge Technologies Limited के प्रतिनिधि श्री पवन चौधरी द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता को प्रदान की गई। कलेक्टर द्वारा रेड क्रास सोसायटी के सचिव श्री भारत भूषण आर्य को एंबुलेंस की चाबी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल स्टाफ एवं C-edge के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दी गई। रेड क्रास सोसायटी द्वारा एंबुलेंस प्रदान करने के लिए कंपनी के सीईओ एन.जंबुनाथ एवं प्रतिनिधि के रूप में श्री पवन चौधरी एवं उनके स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। नवीन उपकरणों से युक्त एंबुलेंस जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद करेगी।
C-edge Technologies Limited (TCS-SBI Entriprise) कपंनी मध्यप्रदेश में 38 जिला सहकारी केन्दीय मर्या.बैंकों, राज्य सहकारी बैंक एवं मध्यांचल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कोर बैंकिंग सेवायें प्रदान कर रही है। पूर्व में भी कंपनी द्वारा जिला चिकित्सालय को 2 एंबुलेंस भेंट की जा चुकी हैं।