सीहोर : 15 दिसम्बर को पुलिस प्राप्त करेगी आमजन की शिकायते,लगाएगी जनता दरबार
अमित मंकोडी
पुलिस प्रेस दिनांक 12/12/2020
15 दिसम्बर को पुलिस प्राप्त करेगी आमजन की शिकायते:-
15 दिसम्बर-2020 को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर( आष्टा( बुदनी( नसरूल्लागंज( नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर तथा जिले के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यालय/थानों में आमजन की शिकायते सुनेंगे( जिसमें निम्नलिखित 03 श्रेणियों की शिकायते दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
1- ज्यादा लाभ का प्रलोभन देकर निवेश करवाने वाली कंपनियों (चिटफंड) द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें, या किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक रिटर्न (सालाना 11 प्रतिशत से अधिक) के वादे पर इन्वेस्टमेंट किया गया हो और उनको लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है या कोई व्यक्ति इस तरह की कंपनियों के बारे में जानकारी रखता हो।
2- सायबर अपराध संबंधी शिकायतें जैसे कि फ़ोन पर ओटीपी पूछकर बैंक खाता से रुपया निकाल लेना( एटीएम कार्ड बदल कर रुपया निकाल लेना इत्यादि।
3- ऐसी शिकायतें जिसमें पैसा लेकर ज़मीन( प्लाट( घर( फ्लैट देने का वादा करके धोखा दिया गया हो
समस्त आमजन से अनुरोध है कि यदि उक्त प्रकरण की कोई भी समस्या आ रही हो तो वे उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय/अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय एवं संबंधित थानों में शिकायते संबंधित दस्तावेज के साथ दर्ज करा सकते हैं ।