सीहोर : स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु अंर्तविभागीय जिला कॉर्डिनेटर्स नियुक्त
स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु अंर्तविभागीय जिला कॉर्डिनेटर्स नियुक्त
सीहोर 24 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा स्वीप गतिविधियों के संचालन के लिए अंर्तविभागीय जिला कॉडिनेटर्स नियुक्त किये गए हैं। नियुक्त किये गये कॉर्डिनेटर्स में जिला सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह-9889004818, जिला पी.डब्ल्यू.डी. कार्डिनेटर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पदेन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया-8878811711, अर्वन एरिया स्वीप कार्डिनेटर शहरी विकास अभिकरण एपीओ श्री कमलेश शर्मा-8989003674, जेन्डर स्वीप कार्डिनेटर बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे-9424439925, श्री अनिल पोलाया-6260927405 एवं जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री दिनेश बरफा-834990112, यूथ स्वीप कार्डिनेटर प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमती आशा गुप्ता-9131362764 तथा फारेम्ट एरिया स्वीप कार्डिनेटर वनमंडलाधिकारी श्री रमेश गनावा-9424790850 शामिल हैं।