सीहोर : सलकनपुर मेले में रहेंगी श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं
सलकनपुर मेले में रहेंगी श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं
सीहोर 23 सितंबर,2019
नवरात्रि पर्व के अवसर सलकनपुर में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं रहेंगी। मेले में पदयात्रा करके आने वाले श्रद्धालु सीढ़ियों से आना-जाना कर सकेंगे। वाहन मार्ग दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहेगा। इसके अतिरिक्त श्रद्धालु रोप-वे का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
पार्किंग स्थल का किया जाएगा विस्तार
नवरात्र में ऊपर मंदिर पर और नीचे मेला ग्राउंड के अलावा अब हेलीपेड के पास भी पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। वहीं ऊपर मंदिर के पास टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।
रहेगी पानी की पर्याप्त व्यवस्था
नवरात्र में पेयजल के लिए अलग से दो पंप स्थापित किए जाएंगे। इससे पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। वहीं करीब 10 चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अतिक्रमण विरोधी दस्ता भी सघन चेकिंग में रहेगा। जहां अनावश्यक जो दुकानें लगेगी, उन्हें हटाया जाएगा। वहीं मार्ग पर पर्याप्त लाईट एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
लगाए जाएंगे हेल्थ कैंप
नवरात्र में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाएं जाएंगे। वहीं एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रूप से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।