सीहोर : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े पर निकाली जनजागरूकता रैली
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े पर निकाली जनजागरूकता रैली
सीहोर 26 अगस्त,2019
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर) तक के अवसर पर सोमवार को ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र से जनजागरूकता रैली को जिला दृष्टिविहीनता नोडल अधिकारी डॉ.यू.के.श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची जहां नेत्रदान के संबंध में विस्तार से जानकारी जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आएं हितग्राहियों के परिजनों को दी गई। रैली में ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु ए.एन.एम.सहित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.बीके चतुर्वेदी नेत्र सहायक श्री के.सी.सोलंकी और श्री प्रभात जैन, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी,जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेश कुमार, श्रीमती पुरिया सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों से नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाएं गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने जानकारी दी कि नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न आयोजन कर आमलोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जाएगा।