सीहोर : मवेशी छुड़ाने गये ग्रामीणों पर बंदूक से फायर
मवेशी छुड़ाने गये ग्रामीणों पर बंदूक से फायर:-
आज दिनांक 11.11.2019 थाना मण्डी अन्तर्गत आने वाले ग्राम रोलूखेडी में तनवीर बेलदार के खेत में शाहजाद उर्फ सज्जा की मवेशी घुस गई थी जिसे तनवीर ने बांध लिया था मवेशी को छुड़ाने शाहजाद आ. वहीद खान 42 साल निवासी मूण्डलाखुर्द एवं उसका भतीजा आविद खान 32 साल निवासी मुण्डलाखर्द पहुंचे जिन्होने तनवीर से अपनी मवेशी छोड़ने को बोला तनवीर द्वारा मवेशी न छोड़ते हुये अपने घर के छत पर चढ़ कर 12 बोर बंदूक से फायर किया गया जिससे दोनों घायल हो गये । घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर लाया गया जहॉ से प्राथमिक उपचार बाद भोपाल के लिये रेफर कर दिया गया । मण्डी पुलिस ने आरोपी तनवीर निवासी कल्याणपुरा को बंदूक के साथ राउण्डउप कर लिया हैं ।