सीहोर : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगरपालिका अमले द्वारा की गई छापामार कार्यवाही
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगरपालिका अमले द्वारा की गई छापामार कार्यवाही
सीहोर 28 दिसंबर,2019
शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसएस पंडया द्वारा अचानक सीहोर पहुंचकर नगरपालिका अमले के साथ नगर के बाजारों में पहुंचकर दुकानों की जांच की। उन्होंने दुकानदारों द्वारा पैकिंग के लिए उपयोग में लाई जा रही अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग बंद करने एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वीकृत सामग्री का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग करने के लिए आपको बोर्ड एवं नगरपालिका से विधिवत स्वीकृति लेना होगी। इसके लिए आपको निर्धारित शुलक भी जमा करना होगा। एक अन्य दुकान पर छापामार कार्यवाही में पॉलीथिन बरामद किया जाकर जुर्माने की कार्यवाही भी की गई।
इस दौरान दुकानदारों का यह कहना था कि पूर्व में दी गई गाईड लाईन के अनुसार हम 51 माईक्रोन की पॉलीथिन का ही उपयोग कर रहे हैं। उनके इस कथन से असहमति जताते हुए श्री पंडया ने कहा कि उपयोग में लाई जाने वाली पॉलीथिन पर नियंत्रण बोर्ड का मार्का भी प्रिंट होना चाहिए। श्री पंडया ने नगरपालिका के कर्मचारियों को भी पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लि सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए