सीहोर : दिव्यांग प्रेमसिंह को नि:शुल्क प्रदान की ट्राय सायकल
दिव्यांग प्रेमसिंह को नि:शुल्क प्रदान की ट्राय सायकल
सीहोर 28 जून,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ग्राम आमामाय निवासी दिव्यांग श्री प्रेमसिहं को ट्रायसायकल प्रदान की गई। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कर चिकित्सकों की अनुशंसा अनुसार दिव्यांगों को उपकरण प्रदाय किये जाते हैं। यह सुविधा शासन के द्वारा नि:शुल्क प्रदाय की जाती है। दिव्यांग हितग्राही को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र में पंजीयन करा सकते हैं