सीहोर : जनसुनवाई में लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं
जनसुनवाई में लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं
सीहोर 27 अगस्त,2019
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा ने जनसुनवाई की। इस दौरान समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
जनसुनवाई में सर्वाधिक बिजली बिल की शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अधिक राशि के बिजली बिल कम कराने की गुहार लगाई गई। इसी प्रकार ग्राम दीवड़िया में बारिश का पानी घरों में घुसने एवं बारिश से मकान गिरने की शिकायत लेकर लगभग 30-40 महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। नगर में अनेक स्थानों में बारिश के पानी की निकासी व्यवस्थित कराने, अतिक्रमण हटवाने, राशनकार्ड, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। अपर कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं को आश्वत करते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।