सीहोर : किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री सचिन यादव 4 सितंबर को जिले के भम्रण पर रहेंगे
सीहोर 01 सितंबर,2019
किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री सचिन यादव 4 सितंबर को जिले के भम्रण पर रहेंगे
किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री सचिन यादव 04 सितंबर बुधवार को सीहोर जिले भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री सचिन यादव 4 सितंबर को प्रात: 8 बजे इन्दौर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे जिले आष्टा पहुंचेंगे। जहां मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन करेंगे। प्रात: 11 बजे आष्टा से सीहोर के लिए प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे। सीहोर में आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय का भम्रण, दोपहर 12:30 बजे किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में अनुविभागीय कृषि कार्यालय/मिट्टी परीक्षण, दोपहर 1 बजे गेस्ट हाउस (किसेन्ट चौराहा) पहुंचेंगे। मंत्री श्री यादव दोपहर 2 बजे फास्को फुड रायपनिंग चेंबर लसुड़िया परिहार का अवलोकन करेंगे। सांय 4 बजे झरखेड़ा (श्यामपुर) में फसल निरीक्षण कर सायं 5 बजे श्यामपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।