सीहोर : कलेक्टर ने ली राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ,व्यवकास्टिंग एवं सीसीटीवी से रखी जाएगी मतदान केन्द्रों पर नजर
कलेक्टर ने ली राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक
व्यवकास्टिंग एवं सीसीटीवी से रखी जाएगी मतदान केन्द्रों पर नजर
18 मार्च,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि ऐसे मतदान केन्द्रों की व्यवकास्टिंग कराई जाए। जो शहरी क्षेत्र में है और जहां इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। ऐसे मतदान केन्द्र जो निकटवर्ती जिलों की सीमाओं पर स्थित हैं की सीसीटीवी द्वारा मॉनीटरिंग की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।