सीहोर : कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल ने किया जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण
सीहोर 27 अगस्त,2019
कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल ने किया जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार शहर स्थित नाले के आसपास जल भराव क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण हटाने एवं अनेक स्थानों पर बाधित हो रही जल निकासी के संबंध में जांच करने के लिए जांच दल का गठन अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी द्वारा किया गया है। गठित दलों ने नायब तहसीलदार सुनीता सिंह के नेतृत्व में सभी स्थलों का निरीक्षण किया एवं सुधार हेतु क्या-क्या किया जा सकता है इसकी सूची तैयार की। जांच दल ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर उनके सुझाव भी एकत्रित किए हैं। निरीक्षण दल द्वारा कोतवाली चौराहा और मेन रोड़ की नालियों का भी सूक्ष्म अवलोकन कर समस्या के निराकरण हेतु किए जाने वाले कार्यों को भी सूची में शामिल किया है।
शिवाजी नगर में रानी मोहल्ला से लगे हुए नाले के लिए दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री अंकित तिवारी के साथ दल सदस्य पटवारी श्री दिलीप सिंह, श्री रामबरन, नगरपालिका के श्री राजेश दुबे, नहरुद्धीन, श्री सीताराम, श्री राकेश भैरवे,शिवाजी नगर से भाले राव गली के पुल के आसपास का क्षेत्र के नाले के लियेदल प्रभारी राजस्व निरीक्षक नजूल श्री प्रजापति एवं दल सदस्य पटवारी श्री सुरेन्द्र जामलिया, श्री भरत मेवाड़ा, नगरपालिका के श्री अनवर अली, श्री पूनम चावरिया, श्री विष्णु प्रसाद, श्री चतर सिंह, श्री राधेश्याम वर्मा, देव नगर कॉलोनी के जल भराव से प्रभावित क्षेत्र के लिए दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक नजूल कु.नेहा राजपूत एवं दल सदस्य पटवारी श्री कमल कटियार, श्री निलेश यादव, श्री विक्रम सिंह, नगरपालिका के श्री मोहन कटारिया, श्री कैलाश परमार एवं भोपाल नाका मुरली से बहने वाले नाले के समीप के क्षेत्र के लिए दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक नजूल लीना एवं दल सदस्य पटवारी नवनीत चौरसिया, श्री मोहन डेहरिया, श्री पन यादव, नगरपालिका के श्री राजेश कोशल, श्री नेतराम राठौर तथा श्री बाबू खां को नियुक्त किया गया है।