सीहोर : हिन्दू महापंचायत के तत्वाधान कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजली
कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलीसीहोर। देर रात्रि में हिन्दू महापंचायत के तत्वाधान में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर हिन्दू महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। श्री सक्सेना ने बताया कि महापंचायत के तत्वाधान में सुबह शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की थी, वहीं देर रात्रि को शहर के कोतवाली चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया।