सीहोर : हिन्दू महापंचायत के तत्वाधान में कल किया जाएगा महा आरती का आयोजन
हिन्दू महापंचायत के तत्वाधान में
आज किया जाएगा महा आरती का आयोजन
सीहोर। हिन्दू महापंचायत के तत्वाधान में शहर सहित आस-पास के स्थानों में प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है। इस मंगलवार को शहर के गल्ला मंडी राधा-कृष्ण मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दू महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को महापंचायत के तत्वाधान में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है। शहर के गल्ला मंडी राधा-कृष्ण मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में 93 वां हनुमान चालीसा पाठ के साथ महा आरती का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से इस मौके पर आने की अपील की है।
100 वां आयोजन भव्य किया जाएगा
गत दिनों शहर के चाणक्यपुरी स्थित जिला हिन्दू महापंचायत संगठन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर हिन्दू महापंचायत जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, नगर अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, महासचिव डॉक्टर गगन नामदेव, नीरज यादव, प्रियांशु दीक्षित, सचिन तिवारी, प्रदीप पाहुजा, महेंद्र सक्सेना, योगेश प्रमाण हीरा लाल मेवाड़ा, मोहन राठौर, दीपक लोधी, विकास श्रीवास्तव, शुभम शर्मा, विजेंद्र सिसोदिया, आशुतोष शर्मा, रवि यादव, डॉ गौरव ताम्रकार, प्रवीण चतुर्वेदी, अरविंद शर्मा, प्रमोद कुमार, रवि महेश्वरी आदि शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया था कि संगठन द्वारा 100 वां आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इस मौके पर जिले में सभी भजन मंडलों, सामूहिक से सुंदरकांड करने वाली समितियों सहित अन्य संगठनों का सम्मान किया जाएगा।