सीहोर : हाईस्कूल परीक्षा में कुल 660 में से 648 विद्यार्थी हुए शामिल
हाईस्कूल परीक्षा में कुल 660 में से 648 विद्यार्थी हुए शामिल
सीहोर 05 मार्च,2020
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा सीहोर जिले के निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हुई। हाईस्कूल परीक्षा के अंतर्गत आई.टी एवं ब्यूटी विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन हुआ । कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने जिले के परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया तथा हाईस्कूल परीक्षा विधिवत संचालित पाई । जिला स्तरीय निरीक्षण दल में श्री नीलेश सक्सैना एवं कन्ट्रोल रूम सदस्य जितेन्द्र सगवालिया के दल ने शा. उमावि कोठरी एवं शा. म.ल.बा. कन्या उमावि सीहोर का सघन निरीक्षण किया। जिले में हाईस्कूल परीक्षा में नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ। जिले में कुल 660 परीक्षार्थियों में से 648 ने परीक्षा दी तथा 12 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें। जिले में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या निम्नानुसार है।