सीहोर: हत्या का मामला दर्ज ,पुलिस ने शिनाख्त के लिए फ़ोटो किये वायरल
हत्या का मामला दर्ज :-
थाना श्यामपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम कादराबाद पार्वती नदी के किनारे घाटी पर ज्ञानसिंह मीणा के खेत के पास दिनांक 03.06.2020 को एक 25-30 वर्ष की अज्ञात महिला एवं एक 5-6 वर्ष वर्ष की बालिका का शव मिले हैं । राजेश पिता घुड़साल मालवीय निवासी कादराबाद की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जाचांपरान्त प्रथम दृष्टिया मामला हत्या करना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला कर अज्ञात आरोपी एवं मृतिकों की पहचान स्थापित करने के प्रयास जारी हैं ।
इनको यदि कोई इनको पहचानता हो या कोई जानकारी हो तो मानवता के आधार पर उनि. भंवर सिंह भूरिया थाना प्रभारी श्यामपुर के मोबाइल नम्बर 9516052402 एवं एसडीओपी श्री एस.एन.चौधरी के मोबाइल नम्बर 9753528866 तथा कन्ट्रोल रूम सीहोर के नम्बर 7049128382 पर सूचित करें । सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा