सीहोर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालों पर नगरपालिका ने लगाया जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालों पर नगरपालिका ने लगाया जुर्माना
सीहोर 26 जून,2020
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 की गाईड लाईन का उल्लंघप करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। नगरपालिका द्वारा गंगा आश्रम क्षेत्र में दवा विक्रेताओं, प्रायवेट क्लीनिक, प्रायवेट अस्पताल एवं पैथालॉजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निकाय के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कुल 13800 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही समझाईश दी गई कि अपने-अपने अस्पतालों में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाए।