सीहोर : सीएमएचओ ने अक्षय अभियान जनजागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया समस्त मुख्यालयों का भ्रमण करेगा जागरूकता रथ
सीएमएचओ ने अक्षय अभियान जनजागरूकता रथ को
हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
समस्त मुख्यालयों का भ्रमण करेगा जागरूकता रथ
सीहोर 19 अक्टूबर,2020
अक्षय नोटिफिकेशन पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा जनजारूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला क्षयय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जेडी कोरी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित जागरूकता रथ द्वारा समस्त ब्लाक मुख्यालय सेक्टर एवं ग्रामीण स्तर पर भ्रमण कर टीबी होरेगा, देश जीतेगा की थीम पर आधारित वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किए जाने के संदेश का प्रसारण एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर उईके, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग एवं क्षय विभाग के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।