सीहोर: संभागायुक्त श्री कियावत ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
संभागायुक्त श्री कियावत ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
संभाग आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय (ट्रामा सेंटर) पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पूर्व दौरे में दिए गए निर्देशों के अनुरुप किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।
श्री कियावत ने अस्पताल में बन रहे ऑक्सीन कक्ष एवं सीटी स्केन कक्ष का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन कक्ष के लिए पर्याप्त क्षमता वाला ऑक्सीजन टैंक लगाने एवं कक्ष का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृ एवं शिशु कक्ष की व्यवस्थाएं भी देखी।
संभाग आयुक्त श्री कियावत ने कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के साथ सैकड़ाखेड़ी क्षेत्र में हाईवे के किनारे शासकीय भूमि पर निर्माण कराए जा रहे तालाब का स्थल निरीक्षण कर परियोजना अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#MPFightsCorona
#JansamparkMP