सीहोर : श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब।
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाबमहा आरती के बाद वितरण किया 51 किलो चूरमासुबह हुआ हनुमान मंदिर में रुद्र अभिषेक और रात्रि को सुंदरकांडसीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमाान मंदिर में हनुमान जयंती आस्था और उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर सुबह पूर्ण विधि-विधान से मंदिर में रुद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सुबह महा आरती के पश्चात 51 किलो चूरमा के प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर अनेक दिव्य अनुष्ठानों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। कार्यक्रामें का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा। रात्रि नौ बजे महा आरती के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया।महा प्रसादी और भव्य श्रृंगार दर्शन का आयोजनशुक्रवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर छावनी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार दर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह महा आरती के उपरांत महा प्रसादी का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष हरीष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, गोल्डी, प्रियांशु दीक्षित, शैलेष अग्रवाल, राधेश्याम राय, बाल मुकुन्द पालीवाल, आनंद गांधी, आशीष पचौरी, संतोष ताम्रकार, नीरज ताम्रकार, सत्यनारायण चौरसिया, अनिल पारे, विशाल सेन, सुधीर ताम्रकार, ओम राय, निलेश जयपुरिया, गुल्ल सलूजा, गोविन्द ताम्रकार, मनोहर चौरसिया, अरविन्द राठौर, दिलीप राठौर, मोहित गोयल, महेश राठौर, प्रहलाद शर्मा, सदुल डाबी, भरत ताम्रकार, अनिल शांडिल्य, अखिलेश माहेश्वरी आदि ने श्रद्धालु शामिल थे।