सीहोर : श्यामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जायलो गाड़ी में लाखों रुपए के अंग्रेजी शराब जप्त।
सीहोर श्यामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जायलो गाड़ी में लाखों रुपए के अंग्रेजी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए कि जप्त
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान के आदेश अनुसार जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी सीहोर श्री एसएन चौधरी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टीम का गठन थाना प्रभारी श्यामपुर श्री नरेंद्र सिंह कुलस्ते के नेतृत्व में किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी श्यामपुर द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जिले में चल रही अवैध गतिविधियों के संबंध में जानकारी एकत्र की एवं सतत रूप से श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देश प्राप्त किए जा रहे हैं इस दौरान आज मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई भोपाल तरफ से ग्रे कलर की जाइलो महिंद्रा वाहन क्रमांक एमपी 09 b.a. 8572 अवैध रूप से शराब लेकर श्यामपुर की ओर आ रही है उक्त सूचना पर दबंग थाना प्रभारी श्यामपुर के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया गया एक टीम में स्वयं थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते हमराह सहायक उप निरीक्षक मोहर सिंह गवली आरक्षक भगवान सिंह सैनिक हरिनारायण सैनिक महिपाल के साथ हीगोनी के पास अंश ढाबे के सामने बैरिकेड लगाकर मुस्तैद हो गए और दूसरी टीम में उपनिरीक्षक अविनाश भोपा ले सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव आरक्षक सुरेश के साथ एफआरबी वाहन से थाना श्यामपुर के सामने उक्त ग्रे कलर की जाइलो महिंद्रा कार को रुकवाने के लिए खड़े हो गए कुछ देर बाद भोपाल तरफ से मुखबीर द्वारा बताया अनुसार कार थाने के सामने से गुजरी जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक गाड़ी तेज गति से चला कर हाईवे पर भागा जिसे एफआरबी से पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया एवं आगे की टीम को सूचना दी गई जैसे ही ग्रे कलर की जायलो गाड़ी अंश ढाबे के पास पहुंची तो वहां पर पहले से मुस्तैद थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते की टीम ने गाड़ी को बमुश्किल रुकवाया पुलिस को देखकर वाहन चालक मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा उसी समय एफआरबी में मौजूद पुलिस बल पीछे से आ पहुंचा और घेराबंदी कर जाइलो कार को रोक लिया गया उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति के नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम रामदयाल लोधा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ का होना बताया उक्त वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर खाकी कलर के कार्टून मिले जिन्हें तलाशी के दौरान उसमें से 6 पेटी किंगफिशर कंपनी प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल 10 पेटी हे वर्ल्ड कंपनी की बियर प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल 8 पेटी इंपिरियल ब्लू कंपनी की व्हिस्की प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर एवं 9 पेटी नंबर वन मैकडॉवेल्स कंपनी की व्हिस्की प्रत्येक में 48 क्वार्टर कुल 43 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत ₹225000 जप्त किया गया विधिवत अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उक्त आरोपी के विरुद्ध 342 आपकारी एट प्रकरण कायम किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में विस्तृत पूछताछ आरोपी से की जा रही है इस रैकेट से जुड़े अन्य शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए आरोपियों का न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाएगा टीम में निरीक्षक नरेंद्र से उप निरीक्षक अविनाश सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव सहायक उपनिरीक्षक मोहर सिंह गवली आरक्षक सुरेश आरक्षक भगवान सिंह आरक्षक शिव बांध सैनिक महिपाल सैनिक हरिनारायण को सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उचित इनाम की अनुशंसा की गई