सीहोर : शैक्षणिक सत्र हेतु अतिथि शिक्षकों के आवेदन विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई
शैक्षणिक सत्र हेतु अतिथि शिक्षकों के आवेदन विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई
सीहोर 05 जुलाई,2019
लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। अतिथि शिक्षकों का जीएफएमएस पोर्टल पर पंजीकृत तथा सत्यापित स्कोर कार्ड ऑनलाइन प्रदर्शित किया जा चुका है।
आवदेक द्वारा पंजीकृत एवं स्कूल प्राचार्य द्वारा सत्यापित ओदन पत्र में आवेदक द्वारा दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद एवं विषयवार पेनल की गणना करते हुए स्कोर कार्ड जनरेट किये गये हैं। आवेदक स्वयं के लॉगिन अथवा आधार नंबर से स्कोर कार्ड को अतिथि शिक्षक पोर्टल से डाउनलोड करें एवं रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर शालावार देख कर संबंधित संकुल में निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र विषयमान की रिक्ति के विरुद्ध 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जमा करा सकते हैं। विद्यालय में मैरिट के आधार पर विषयवार प्राप्त आवेदनों का पैनल 8 जुलाई को सायं 4 बजे एसएमसी/एसएमडीसी की बैठक में नियम 3.1.2 के अनुसार, अनुमोदन उपरांत मैरिट सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।