सीहोर / शाहगंज :पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार मोबाइल एवं नगदी जप्त
पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल एवं नगदी जप्त
थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम कोसमी स्थित पेट्रोल पम्प पर गत दिवस हुई लूट की घटना का पुलिस ने अल्प अवधि में पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त कर ली हैं ।
उल्लेखनीय हैं कि 15 मई-19 को चन्द्रभान ठाकुर निवासी. नोनभेंट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कोसमी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल देने का काम करता हूँ,15 मई की ब्रिक्री का सारा पैसा शाम 07.00 बजे जमा करा दिया था व रात्रि 12.00 बजे तक बिक्री के करीबन 20000 रुपये की हुई बिक्री को दराज में रखकर लक लगाकर मै और शैलेन्द्र ग्राउण्ड में सो गये थे तभी रात्रि करीबन 1.30 बजे तीन-चार अज्ञात लोग आये और एक ने मेरे को बेरी के लोगदा से मारा,एक ने शैलेन्द्र के उपर डण्डा रख दिया,तथा दो लोग अन्दर घुसकर दराज में रखे 20000 रुपये लूटकर ले गये। अज्ञात बदमाशो की आवाज माँगने खानें वालो जैसी लग रही थी, ये लोग मेरा व शीलू का मोबाईल भी ले गये । रिपोर्ट पर थाना शाहगंज में अपराध धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मांगने खाने वालों के सपेरो के डेरे जोनतला जोङ के पास खेत में डले है, इस सूचना पर शाहगंज पुकलिनस तत्काल जोनतला जोङ के पास खेत पर पहुचकर सपेरो के डेरे से राजू नाथ,बाबू नाथ, पप्पू नाथ,सेवकराम नाथ को अभिरक्षा में लेकर सुनियोजित तरीके से पूछताछ जोनतला जोङ के पास बने वेयर हाउस मे अलग-अलग की तो चारो ने लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया । तथा लूट के नगदी रुपये व मोबाईल आपस मे बाट लेना बताया । राजू पिता बालकिशन नाथ उम्र 40 साल निवासी ग्राम झगरयाई थाना नरसिंहपुर से एक बेरी का डण्डा, तीन हजार रुपये नगदी व सैमसंग कम्पनी का मोबाईल, बाबू पिता कोमल नाथ उम्र 45 साल निवासी गोपालपुर थाना सोहागपुर से नगदी तीन हजार रुपये एक लोहे का प्लास , पप्पू पिता लक्ष्मण नाथ उम्र 37 साल निवासी बामनवाडा थाना करेली से बेरी का एक डण्डा व तीन हजार दो सौ रुपये , सेवकराम पिता मुरारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बगासपुर थाना गोटेगाँव से तीन हजार रुपये नगदी व शैलेन्द्र का आधार कार्ड कुल नगदी 12250 रुपये जप्त कर आरोपी गणों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमार्ड प्राप्त किया गया है।