सीहोर : शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविधयालय में तीन दिवसीय लेक्चर सिरिस सम्पन्न।
शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविधयालय में तीन दिवसीय लेक्चर सिरिस अंग्रेजी विभाग के द्वारा आयोजित की गई जिसमे गेस्ट लेक्चरर डॉ ए एन तिवारी अयोध्या उत्तर प्रदेश ने अंग्रेजी साहित्य के विषय टी एस एलियट पर लेक्चर दिया कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभाग के प्रमुख डॉ निभा जेकब ने विद्यार्थियों एवं गेस्ट लेक्चर डॉ तिवारी- प्राचार्य डॉ आशा तिवारी एवं डॉ पुष्पा दुबे का स्वागत किया फिर माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया छात्रा रुपाली एवं संगीता ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया अन्य शिक्षक नोरारुथ कुमार पूर्णिमा सिंह परिहार एवं मीनू पाल भी सम्मलित हुई प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने विद्यार्थियों को इस लेक्चर सिरिस में सम्मलित होने के लाभ बताया एवं पूर्व प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी साहित्य एवं हिंदी साहित्य में समानता के बारे में बताया